IREDA IPO: आईपीओ का धमाका, इरेडा का नया प्राइस बैंड – ₹30-32, 2150 करोड़ का आंकड़ा हैरान कर देगा

IREDA IPO Price Band: आईआरईडीए ₹10 के फेस वैल्यू पर अपने शेयर्स ₹ ₹22 के प्रीमियम के साथ शेयर मार्केट में आईपीओ लाने वाले हैं। एंकर इन्वेस्टर 20 नवंबर को आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं।

IREDA IPO
IREDA IPO

IREDA IPO Update

एक सरकारी एनबीएफसी रिन्यूएबल एजेंसी है। इरेड़ा 30-32 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर अपने कंपनी का आईपीओ खोल रही है। 21 नवंबर 2023 को हीरा का आईपीओ खुल जाएगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2150.21 करोड रुपए बाजार से जुटाने जा रही है।

आईआरईडीए आईपीओ की एंकरिंग 20 नवंबर से शुरू होने वाली है और निवेशक 23 नवंबर 2023 तक इसमें आवेदन कर सकते हैं। आईआरडीए ने एंकर निवेशकों के लिए ₹10 के फेस वैल्यू के ऊपर ₹20 का प्रीमियम तय किया है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर का होने वाला है।

IREDA IPO में 460 शेर का एक लोट मिलेगा। और इन्वेस्टर इस लौट के मल्टीपल शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इरडा ने आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के लिए 50% और संस्थागत निवेशकों के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 35% का रिजर्वेशन रखा है। आईआरईडीए के कर्मचारियों के लिए भी शेर रिजर्व किया गया है।

इस IREDA IPO में आईआरईडीए 40.3 करोड़ फ्रेश शेयर्स इशू करने जा रही है जबकि 26.8 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए घोषित किया जाएगा। सरकार कंपनी में ऑफर फॉर सेल्स के जरिए अपना हिस्सा बेचने भी जा रही है। इस आईपीओ के जरिए झूठ है जाने वाले रकम को कंपनी अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने और भविष्य में पूंजी जरूरत को पूरा करने के लिए करेगी।

आईआरईडीए कंपनी के वित्त वर्ष 2023-24 के नतीजे पर नजर डालें तो अप्रैल से सितंबर महीने के बीच कंपनी का रेवेन्यू 47% बढ़कर 2320 करोड रुपए रहा। और कंपनी का मुनाफा 41 फ़ीसदी का मुनाफा हुआ और यह 578 करोड रुपए का था। 

2023 के मार्च में कैबिनेट ने इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड को अपने आईपीओ के जरिए स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की मंजूरी दी थी। मैं 2022 में एलआईसी के आईपीओ के बाद यह सरकार का पहले आईपीओ होने वाला है।

6 thoughts on “IREDA IPO: आईपीओ का धमाका, इरेडा का नया प्राइस बैंड – ₹30-32, 2150 करोड़ का आंकड़ा हैरान कर देगा”

Leave a Comment