6000mAh बैटरी और 12GB तक रैम से लैस न्यू Motorola G54 5G हुआ लॉन्च, कीमत आपके बजट में

Motorola G54 :- जानकारी के लिए हम अपको बता दें कि Motorola ने सितम्बर के महिने में अपने नए मोबाईल फोन मोटोरोला जी54 को भारतीए बाजार में उतारा था।

वर्तमान समय में मोटरोला के इस फोन पर काफी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में 2 रियर कैमरा मौजूद है। जो क्रमशः आपको 50 एमपी और 8 एमपी का देखने को मिलेगा।

जानकारी के लिए बता दे कि इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया है दोनों स्टोरेज वेरिएंट क्रमशः 8GB रैम और 12gb रैम के हैं।

मोटोरोला जी4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है। चलिए नीचे हम मोटोरोला जी54 मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार में चर्चा करते हैं

Motorola G54
Motorola G54

Motorola G54 Features & Specifications Details

Display – मोटोरोला जी54 में 1080 × 2400 pixel का रिजॉल्यूशन दिया है तथा 6.5 inch का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले भी देखने को मिलता है। साथ में रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया हुआ है।

Camera – मोटरोला के इस नए स्मार्टफोन में 2 रियर कैमरा है जिसमे वाइड कैमरा 50MP का तथा अल्ट्रा वाइड कैमेरा 8MP का एचडीआर दिया है। साथ में सेल्फी लेने हेतु आप लोगों को 16MP का शानदार कैमेरा दिख जाएगा।

Memory – मोटोरोला ने अपने इस मोटोरोला जी54 को 2 स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में उतारा है। जो क्रमशः 8GB/128GB और 12GB/256GB है।

Processor – यह फोन Android 13 के सिस्टम पर बेस्ड है। साथ ही साथ MediaTek Dimensity 7020 का chipset वाला शानदार प्रोसेसर दिख जाएगा।

Battery – इसमें 6000mAh का शानदार बैटरी दिया है। जिसको चार्ज करने हेतु 33W का बेहतरीन चार्जिंग मौजूद कराया गया है।

Motorola G54 Phone Price & Discount Offers

सभी वेरिएंट का रेट (दाम) अलग अलग है। साथ में अलग अलग वैरिएंट को भिन्न भिन्न कलर में लॉन्च किया जाता है। वैसे कलर वैरिएंट के प्राइस ने ज्यादा अंतर नहीं होता है।

यदि आप लोग 12GB/256GB वाले वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से ख़रीदते हैं तो इसका कीमत लगभग ₹21,999 रुपए है और 8GB/128GB वाले वैरिएंट का कीमत लगभग ₹17,999 रूपए है। 

इन दोनो स्मार्टफोन्स पर आपको 27% और 22% का डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा। जिसके बाद आप दोनो फोन को ₹15,999 रुपए तथा ₹13,999 रूप में ले सकते हैं।

Leave a Comment